Bihar Weather: बिहार में भारी बारिश की चेतावनी, पटना, मुजफ्फरपुर सहित 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
उत्तर बिहार के कई जिलों में इन दिनों काफी बारिश हो रही है. कई जिलों में नदियां उफान पर होकर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इस बीच भारी बारिश को लेकर एक बार फिर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
पटना मौसम विभाग की ओर से गुरुवार (11 जुलाई) की दोपहर तीन बजे के बाद के लिए राजधानी पटना सहित 18 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.
कई जिलों में मध्यम तो कई जिलों में भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है. कुछ-कुछ स्थानों पर बिजली चमकने के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.
राजधानी पटना के अलावा कैमूर, अरवल, जहानाबाद, बेगूसराय, खगड़िया, भोजपुर, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली और दरभंगा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बीते बुधवार को दिन 12 बजे से आज गुरुवार को दिन के 12 बजे के बीच कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है. तीन जिलों में भारी बारिश हुआ है.
सबसे अधिक किशनगंज में 112.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं पूर्वी चंपारण में 102 मिलीमीटर और बेगूसराय में 76.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.
अररिया, सीवान, भभुआ, पटना, सुपौल, रोहतास, लखीसराय, गया, अरवल, भोजपुर और बांका में मध्यम स्तर की वर्षा हुई है.