IRCTC Tour Package 2022: बेहद कम खर्चे में घूमे बोधगया, राजगीर और नालंदा, जानिए IRCTC के इस पैकेज की पूरी डिटेल
Bodhgaya Circuit Rail Tour Package 2022: इंडियन रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों के हर दिन खास पैकेज लेकर आता रहता हैं. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक बार फिर शानदार और सस्ता टूर पैकेज लॉन्च किया है. जोकि आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत आया है. इस पैकेज में आपको बिहार के बोधगया और नालंदा जैसी जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. इस यात्रा के लिए किराया 10,600 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होगा.
बता दें कि IRCTC के इस पैकेज का नाम Bodhgaya Circuit Rail Tour Ex Howrah (EHR108) है. जिसमें आपकी यात्रा 4 रात और 5 दिनों की होगी. इसकी शुरुआत हावड़ा से होगी.
इस यात्रा में आपको बोधगया, राजगीर और नालंदा की फेमस स्थलों की सैर करवाई जाएगी.
बात करें किराए की तो इसमें 2 लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 13,270 रुपए, 3 लोगों में प्रति व्यक्ति11,100 रुपए और 4 लोगों में प्रति व्यक्ति 12,050 रुपए का किराया लगेगा. इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 6,500 रुपए चार्ज है.
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं..