Bihar Violence: बिहार में पत्थर और बमबारी की तस्वीरें देखिए, किस तरह से बिगड़ा राज्य का माहौल
रामनवमी उत्सव के दौरान नालंदा जिले के बिहार शरीफ और सासाराम में दो समुदायों के बीच तनाव हो गया. नालंदा जिले के बिहारशरीफ में तनाव के सिलसिले में बिहार पुलिस ने अब तक 77 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बिहार पुलिस के आधिकारिक ट्विटर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, नालंदा के बिहारशरीफ में स्थिति पूर्णतः सामान्य और नियंत्रण में है. हिंसा में शामिल उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है.
अब तक 77 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. घटनास्थल पर पर्याप्त संख्या में वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस बल तैनात हैं. नालंदा पुलिस ने इलाके में बढ़ते तनाव के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को भी खारिज किया है.
नालंदा पुलिस ने इलाके में बढ़ते तनाव के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को खारिज करते कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है. पुलिस ने कहा कि बिहारशरीफ में शनिवार रात झड़प के बाद धारा 144 लागू है.
वहीं बिहार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इलाके में तनाव के बीच रामनवमी हिंसा के लिए जिम्मेदार अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए जांच जारी है.
बता दें सासाराम में आज तड़के नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला हुई बमबाजी के बाद SSB ने फ्लैग मार्च किया. राज्य पुलिस ने सासाराम और बिहारशरीफ में रामनवमी उत्सव के दौरान भड़के सांप्रदायिक दंगों के सिलसिले में शनिवार को 45 लोगों को गिरफ्तार किया था.
दोनों शहरों में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने में कई लोग घायल हो गए. रोहतास जिला प्रशासन ने सासाराम में गुरुवार को की शाम भड़की हिंसा के बाद शुक्रवार दोपहर फिर से संघर्ष शुरू होने पर धारा 144 लागू करने का आदेश दिया था.