Bihar Panchayat Chunav: पुरुषों से अधिक महिलाओं में दिखा उत्साह, अलग-अलग तस्वीरों से देखें नजारा
तस्वीर बांका के शंभूगंज की है. यहां मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया था. यहां वोटिंग के दौरान पुरुषों से अधिक महिलाओं में उत्साह दिख रहा था.
बेगूसराय में आज सातवें चरण के पंचायत चुनाव में सदर प्रखंड में मतदान हो रहा है. सदर प्रखंड में 25 पंचायत है. 5 जिला परिषद सदस्य, 31 पंचायत समिति सदस्य, 25 मुखिया, 25 सरपंच, 318 वार्ड सदस्य और 318 पंच के लिए मतदान हो रहा है. यहां पुरुषों की संख्या अच्छी खासी दिखी.
बक्सर के दो प्रखंडो में मतदान हो रहा है. चौगाई प्रखंड में 9:00 बजे तक 12.30 फीसद मतदान हुआ है. इसमें पुरुष का 12.15 फीसद और महिला का 12.45 वोट परसेंटेज दर्ज किया गया है. वहीं चक्की प्रखंड में 9 बजे तक 11.25 फीसद मतदान हुआ है.
पटना के दानापुर के फुलवारीशरीफ प्रखंड में भी सातवें चरण के तहत मतदान हो रहा है. इस प्रखंड से 1,417 प्रत्याशी मैदान में हैं. 254 बूथ बनाए गए हैं जिसमें दो आदर्श बूथ हैं. यहां सुबह से ही प्रत्याशियों को वोट देने के लिए मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी थी.
यह तस्वीर बक्सर की है. यहां वोट देने के लिए मुस्लिम महिलाएं भी पहुंचीं ताकि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपने भरोसेमंद प्रत्याशी के लिए मतदान कर सकें.