देखिए CM साहब! नालंदा में बिजली कटी तो खुले मैदान में पढ़ाई शुरू, शिक्षिका ने पेड़ को बना दिया ब्लैकबोर्ड
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में शिक्षा व्यवस्था का हाल यह है कि आप देखकर दंग रह जाएंगे. मामला इस्लामपुर प्रखंड का है. दरअसल मध्य विद्यालय केवाली में बिजली की काफी समस्या रहती है.
बिजली के चलते पठन-पाठन की समस्या होती है लेकिन बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो इसलिए महिला शिक्षिका ललिता खुले मैदान में ही क्लास लगा देती हैं. यह पढ़ाई के प्रति जुनून ही है.
सबसे अनोखी चीज है कि खुले मैदान में ताड़ के पेड़ को ही ब्लैकबोर्ड की तरह इस्तेमाल कर उस पर शिक्षिका ललिता पढ़ाती हैं. मैडम पेड़ पर चॉक से लिखती हैं और बच्चे बड़े आराम से उस पर देखकर पढ़ भी लेते हैं.
स्कूल में बिजली की समस्या को लेकर डीपीओ से शुक्रवार (19 जुलाई, 2024) को जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी आज हुई है. इस मामले की जांच करने वो खुद स्कूल जा रहे हैं.
शिक्षिका ललिता कुमारी ने बताया कि स्कूल में बिजली नहीं रहने के कारण काफी परेशानी होती है. पढ़ाना है तो ताड़ के पेड़ पर ही लिखकर पढ़ाई कराती हैं.
एचएम विजय कुमार का कहना है कि ब्लैकबोर्ड के लिए उन्हें राशि नहीं मिली है. शिक्षिका ललिता ने इसका हल निकाल लिया है. वह ताड़ के पेड़ पर ही बच्चों को पढ़ाती हैं और होमवर्क देती हैं. लोग शिक्षिका के इस जज्बे की तारीफ भी कर रहे हैं.
एक पेड़ पर टास्क पूरा नहीं होता है तो दूसरे पेड़ पर लिखती हैं. हालांकि कुछ लोग व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं.
बताया जाता है कि स्कूल में ब्लैकबोर्ड लगा हुआ है लेकिन वह फिक्स है. उसे इधर-उधर नहीं किया जा सकता है इसलिए पेड़ का सहारा लिया जाता है.