PHOTOS: बिहार में उन सीटों पर वोटिंग प्रतिशत देखें जहां लड़ रही लालू यादव की पार्टी, ताजा आंकड़ा आया
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तीसरे चरण का मतदान मंगलवार की सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है. बिहार की 5 सीट झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान हो रहा है.
जिन 5 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनमें से तीन सीट पर लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी लड़ रही है. सुपौल, अररिया और मधेपुरा में आरजेडी के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
11:00 तक के ताजा आंकड़ों को देखा जाए तो इन तीनों सीटों में सबसे अधिक मतदान हुए हैं. सुपौल में सबसे अधिक 25.98 फीसद मतदान हुआ है. यहां आरजेडी के चंद्रहास चौपाल की जेडीयू के सांसद और प्रत्याशी दिलेश्वर कामत से सीधी टक्कर है.
अररिया में 25.97 फीसद मतदान हुआ है. यहां आरजेडी के शाहनवाज आलम का बीजेपी के प्रत्याशी प्रदीप सिंह से सीधी टक्कर है.
मधेपुरा में 11 बजे तक 23.31 फीसद मतदान हुए हैं. यहां जेडीयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. आरजेडी से प्रो. कुमार चंद्रदीप का सीधा मुकाबला उनसे है.
लालू प्रसाद यादव ने भी मंगलवार को बयान दिया कि सभी जगह मतदान अच्छे ढंग से हो रहा है. लंबी-लंबी लाइन है. लोग महागठबंधन के पक्ष में वोट कर रहे हैं.
पांच सीटों पर सबसे कम मतदान की बात करें तो 11 बजे तक झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 22.39 फीसद रहा. इस सीट पर महागठबंधन से वीआईपी के प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ और एनडीए से जेडीयू के प्रत्याशी रामप्रीत मंडल दूसरी चुनाव मैदान में हैं.
खगड़िया में भी वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा ठीक-ठाक है. खगड़िया में 11 बजे तक 24.49 फीसद मतदान हुए हैं.
खगड़िया में चिराग की पार्टी लोजपा रामविलास के प्रत्याशी राजेश वर्मा और महागठबंधन से माकपा के संजय कुमार से सीधी टक्कर देखी जा रही है. दोनों पहली बार इस क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं.