Khesari Lal Yadav Net Worth: करोड़ों की संपत्ति के मालिक है भोजपुरी किंग खेसारी लाल यादव, जीते हैं लग्जरी लाइफ, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
Khesari Lal Yadav Net Worth: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों पवन सिंह के साथ हुए विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. दोनों के बीच स्टारडम को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस हुई है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़े संघर्षों का सामना किया है. जिसके बाद आज उनका नाम सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बल्कि हिंदी इंडस्ट्री में भी छाने लगा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कभी लिट्टी-चोखा बेचने वाले खेसारी लाल आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं......
खेसारी लाल यादव का जन्म बिहार के छपरा के रसूलपुर गांव में हुआ था. एक गरीब घर में जन्म लेने वाले खेसारी ने अपनी जिंदगी को बेहतरीन बनाने के लिए कई तरह की चुनौतियों का सामना किया है. एक वक्त था जब खेसारी अपने घर का खर्चा लिट्टी-चोखा बेचकर चलाते थे, लेकिन आज उनके पास करोड़ो की संपत्ति है.
रिपोर्ट्स की मानें तो खेसारी की नेटवर्थ 2 से 3 मिलियन डॉलर की है और एक भोजपुरी फिल्म के लिए वो करीब 50-60 लाख रुपये की फीस चार्ज करते हैं. इसके अलावा वो ऐड फिल्मों से भी लाखों की कमाई करते हैं.
पर्सनल लाइफ की बता करें तो खेसारी के पास पटना में एक शानदार घर है और वो मुंबई में भी एक लग्जरी फ्लैट के मालिक है.
खेसारी महंगी और लग्जरी गाड़ियों जमा करने का भी काफी शौक है. उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर, बीएमडब्ल्यू, लैंड रोवर और फॉच्यूनर जैसी गाड़ियां हैं.
बता दें कि खेसारी लाल यादव टीवी के सबसे फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में हिस्सा लिया था. जहां से उनकी फैन फॉलोइंग में एक तगड़ा उछाल आया.