लखीसराय और शेखपुरा वाले हो गए बमबम, प्रगति यात्रा में नीतीश कुमार ने क्या-क्या दिया? देखें डिटेल्स
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के तहत गुरुवार (06 फरवरी) को शेखपुरा और लखीसराय का दौरा किया. इन दोनों जिलों के लिए सीएम ने बड़ी घोषणाएं कीं. करोड़ों रुपयों की योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इससे लखीसराय और शेखपुरा के लोग बमबम हो गए.
शेखपुरा अंतर्गत मटोखर दह को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. बरबीघा में सामस विष्णु धाम मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
एनएच-33A के 11वें किलोमीटर तोथिया पहाड़ मोड़ से कुसुम्भा भाया मटोखर दह तक बाईपास का निर्माण किया जाएगा. जखराज स्थान से हुसैनाबाद पथ तक बाईपास का निर्माण किया जाएगा.
शेखपुरा में प्रेक्षागृह का निर्माण किया जाएगा. सकरी सिंचाई योजनान्तर्गत बाजिदपुर से निकलने वाली मिरजैन नहर प्रणाली एवं इसकी तेउसाईन शाखा नहर का पुनर्स्थापन और लाइनिंग का कार्य किया जाएगा.
नेमदारगंज से रमजानपुर तक सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जाएगा. शेखपुरा जिले में शेखपुरा और चेवाड़ा प्रखंडों में नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जाएगा.
लखीसराय की सीमा पर अवस्थित पचना से नालंदा जिला के सरमेरा तक ग्रीन फील्ड सड़क का निर्माण कराया जाएगा. सतसंडा पहाड़ पर पर्यटक सुविधाओं का निर्माण एवं विकास किया जाएगा.
लाल पहाड़ी पर स्थित ऐतिहासिक स्थल को संरक्षित किया जाएगा. लखीसराय के अशोक धाम परिसर में पर्यटन सुविधाओं का निर्माण एवं विकास किया जाएगा.
हलसी प्रखंड के सिरखिण्डी ग्राम में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा. बड़हिया नगर परिषद में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा.
बड़हिया के बीएमएन कॉलेज घाट से मराची तक ग्रामीण सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. लखीसराय जिले के तीन प्रखंड क्रमशः बड़हिया, सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय में नए प्रखंड-सह अंचल कार्यालय भवन तथा तीन प्रखंडों पिपरिया, रामगढ़ चौक एवं चानन में प्रखंड कार्यालय-सह-अंचल भवन सहित आवासीय परिसर का निर्माण कराया जाएगा.