In Pics: कैमरे की नजर से देखें दिल्ली में क्या कर रहे हैं नीतीश कुमार, हाथ में गुलदस्ता और सामने 'मिशन 2024'
नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान अलग-अलग नेताओं से मिलने का सिलसिला जारी है. सोमवार को नीतीश कुमार पटना से दिल्ली गए. सोमवार को ही उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की.
दिल्ली जाने से पहले सोमवार को नीतीश कुमार पटना में राबड़ी आवास गए थे. यहां उन्होंने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं.
दिल्ली में राहुल गांधी के अलावा सोमवार को ही नीतीश कुमार ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. नीतीश कुमार की मुलाकात की तस्वीरों को लगातार जेडीयू के ट्विटर हैंडल से शेयर किया जा रहा है.
आज मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. दोनों कुछ देर तक साथ बैठे. यह मुलाकात नई दिल्ली सिविल लाइन स्थित अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई है.
अरविंद केजरीवाल के अलावा नीतीश कुमार सीपीआई कार्यालय पहुंचे. यहां पार्टी के महासचिव डी राजा से नीतीश कुमार ने मुलाकात की.
मंगलवार को नीतीश कुमार ने सीपीएम नेता सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की. इसके बाद मिडिया से कहा कि क्षेत्रीय दल, वाम दल और कांग्रेस एक साथ आते हैं तो यह बहुत बड़ा मामला होगा. येचुरी ने कहा कि विपक्षी दलों, देश और संविधान को बचाने के लिये यह एक सकारात्मक संकेत हैं.