In Pics: भोजपुरी एक्ट्रेस Rani chatterjee ने अपनी लाइफ के स्पेशल वन को विश किया बर्थडे, लिखा – इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया
Rani Chatterjee News Post: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई रहती हैं. यहां वो फिल्मों से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक की सारी अपडेट फैन्स के साथ शेयर करती हैं. वहीं अब उनकी एक नई पोस्ट ने फैन्स को हैरान-परेशान कर दिया है. इस पोस्ट के जरिए रानी ने अपनी लव लाइफ की और इशारा किया है. देखिए आप भी एक्ट्रेस की ये पोस्ट............
दरअसल रानी ने फेमस एक्टर राघव नाय्यर (Raaghav nayyar) को बर्थडे विश करते हुए उनके साथ कुछ स्पेशल तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रानी ने राघव को अपनी लाइफ का स्पेशल पर्सन बताया है. तस्वीरों को शेयर करते हुए रानी ने लिखा कि, आप मेरे लिए कितने स्पेशल हो ये मैं शायद इस पोस्ट के जरिए नहीं बता पाऊंगी. लेकिन आपके दिए प्यार और केयर के लिए शुक्रिया.
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि मैं खुद को बहुत लकी मानती हूं कि आप मेरी लाइफ में हो. मैं भगवान से प्रार्थना करुंगी कि आप जो चाहो आपको वो मिल जाए क्योंकि आपको हर चीज पाने का अधिकार है. एक अच्छा इंसान, अच्छा बेटा और अच्छे भाई को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकानाएं.
वहीं रानी की इस प्यार भरी पोस्ट पर राघव नाय्यर रिप्लाई करते हुए लिखा कि, आपको लिखने की कोई जरूरत नहीं है. हम दोनों एक-दूसरे के लिए बहुत स्पेशल हैं. बस यही कहूंगा आप मेरे लिए अमेजिंग हो.
बता दें कि तस्वीरों में रानी और राघव एक-दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं. दोनों की तस्वीरों पर फैन्स खूब प्यार बरसा रहे हैं.