Monalisa OTT Debut: टीवी के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाएगी Monalisa, सोशल मीडिया पर सामने आया नया लुक
Monalisa OTT Debut: भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अब हिंदी टेलीविजन में भी धमाल मचा रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ओटीटी डेब्यू की घोषणा की है. इसका नया लुक भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ शेयर किया है. नीचे की स्लाइड में देखिए मोनालिसा का ग्लैमरस लुक.....
दरअसल, मोनालिसा ओटीटी पर ‘धप्पा’ वेब सीरीज के जरिए डेब्यू करने जा रही हैं. इसी के लुक की एक झलक उन्होंने फैन्स को दिखाई हैं.
ये तस्वीरें मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो पिंक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस की शेयर की गई तस्वीरों में उनकी सीरीज धप्पा का लोगो और हंगामा प्ले भी लिखा हुआ है.
वहीं तस्वीरें सामने आने के बाद फैन्स के साथ-साथ टीवी के कई सितारे भी एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं और उनके लुक की तारीफ कर रह हैं.
बता दें कि मोनालिसा की ‘धप्पा’ वेब सीरीज 24 मई को हंगामा प्ले पर रिलीज हो चुकी है. इसमें मोनालिसा के साथ जय भानुशाली भी दिखाई देंगे. इस सीरीज के अलावा मोनालिसा ‘रात्रि के यात्री 2’ सीरीज में भी नजर आएंगी.