Bhai Dooj 2022 Images: बेतिया, सीवान समेत प्रदेश भर में धूम धाम से मनाया जा रहा भाई दूज, यहां देखें तस्वीरें
रक्षाबंधन की तरह भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक भाई दूज का त्योहार दीपावली के दो दिन बाद मनाया जाता है. बेतिया में भी भाइयों की लंबी उम्र के लिए बहनों द्वारा किया जाने वाला भाई दूज का त्योहार उत्साह के साथ मनाया जा रहा. यहां महिलाएं समूह में अपने भाई के लंबी उम्र की कामना के लिए गोवर्धन पूजा कर रही हैं और गोधन कूट रहीं हैं.
पौराणिक परंपरा के तहत मान्यता है कि शादीशुदा महिलाएं अपने भाई के घर जाकर यह व्रत करती हैं. भाई की लंबी उम्र के लिए गोधन कूटती हैं.
भाई दूज के त्योहार के मौके पर बहनें अपने भाईयों को तिलक लगाते हुए बजड़ी खिलाकर उनकी लंबी उम्र अच्छी सेहत सुख-समृद्धि और अच्छे भाग्य की कामना करती हैं.
सीवान में भी इस पर्व को काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. बहनें इस दिन गोबर के गोवर्धन बना कर उसकी कुटाई करती हैं और अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं.
महिलाओं ने बताया कि मान्यताएं है कि पुराने जमाने में गोवर्धन नाम का एक व्यक्ति था. वो किसी की भी शादी नहीं होने देता था. जब भी किसी की शादी तय होती वह उसे काट देता. इसके बाद सब लोगों ने मिलकर प्लान बनाया कि इसको मार देतें हैं. इसके बाद सभी महिलाओं ने उसे मिट्टी के बने हड़िया से उसकी पिटाई कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद लड़कियों की शादी होने लग गई.
महिलाएं समूह में भाई बहन के अटूट रिश्ते का यह पर्व उत्साह के साथ मना रहीं हैं. भगवान से भाई के लिए लंबी उम्र और सफलता की कामना करती हैं.