बेगूसराय में झटका मीट का प्रचार करते दिखे मंत्री गिरिराज सिंह, पोस्टर वायरल, जानें क्या कहा?
बेगूसराय में एक व्यक्ति ने झटका मीट शॉप खोली जिसका नाम जिसका नाम गिरिराज अमर झटका मीट शॉप रखा है. गिरिराज सिंह ने इस व्यक्ति की दुकान पर जाकर उससे मुलाकात की.
गिरिराज सिंह ने इस दौरान हिंदुओं के बीच झटका मीट का प्रचार किया है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि हमारे यहां बलि प्रथा है. तमाम हिंदुओं से अपील है कि आप अपने धर्म की रक्षा करें. दूसरे लोग अपने धर्म की रक्षा करें.
गिरिराज सिंह ने इस दौरान कहा कि हम अपने धर्म में झटका खाएं, जिनको हलाल खाना है वे हलाल खाएं. हम उनको मना नहीं करेंगे. (फाइल फोटो))
गिरिराज सिंह ने मीट के दुकानदार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि हमारे यहां झटका मीट की उपलब्धता कम है. अमर जी ने जो दुकान खोला है उसके लिए उनका आभार जताते हैं. (फाइल फोटो)
गिरिराज सिंह ने 'एक्स' पर एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ''बेगूसराय में कई लोगों से बात की और उन्हें झटका मीट की दुकान खोलने के लिए प्रोत्साहित किया है.'' (फाइल फोटो)
गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर उनकी दुकान का प्रचार प्रसार करूंगा. (फाइल फोटो)