PHOTOS: आनंद मोहन की बेटी की शाही होगी शादी, हल्दी-संगीत की आई तस्वीरें, मां लवली आनंद तो खूब नाचीं
सुरभि आनंद के भाई आरजेडी विधायक चेतन आनंद बहन को हल्दी लगा रहे. भाई के लिए उसकी बहन की शादी सबसे खास होती है. इस दौरान चेतन भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर में सुरभि पिता आनंद मोहन और मां लवली आनंद के साथ पोज देती दिख रहीं. तीनों ने हल्दी थीम पीले रंग की ड्रेस पहनी है. मोहन परिवार शादी की खुशियों में मग्न है. आनंद मोहन कुछ दिन पहले ही बेटी की शादी के लिए पैरोल पर बाहर आए हैं.
इस तस्वीर में सुरभि अपनी सहेलियों संग दिख रही हैं. हल्दी की रस्म के लिए बने इस टब में बैठीं दुल्हनियां को उनकी सखी हल्दी लगा रही हैं.
शादी की रस्म में लोग होने वाली दुल्हन को हल्दी लगाने पहुंचे हैं. घर के टेरेस पर खूबसूरत सजावट के साथ इस फंक्शन का आयोजन किया गया है.
इस तस्वीर में सुरभि को हल्दी लग रही है. परिवार के एक सदस्य उनको हल्दी लगा रहे. आनंद मोहन की बेटी काफी खुश दिखाई दे रही हैं.
हल्दी के गीतों पर महिलाएं डांस कर रही. सुरभि की मां लवली आनंद ने भी फंक्शन में खूब ठुमके लगाए हैं.
फंक्शन के लिए गायिका को भी बुलाया गया है जो कि आनंद मोहन परिवार के सदस्यों से बेटी के लिए कुछ कहने और गाने की अनुशंसा कर रही है. इस तस्वीर में आनंद मोहन, लवली आनंद और परिवार के एक सदस्य साथ देखे जा सकते हैं.