PHOTOS: पटना में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर हुआ ऐतिहासिक एयर शो, तस्वीरों में देखें रोमांचकारी प्रस्तुति
पटना में बुधवार को भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित ‘सूर्य किरण’ एरोबैटिक टीम के भव्य और रोमांचक हवाई करतबों के लोग साक्षी बने. अवसर था बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव का.
1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह का विजय दिवस (शौर्य दिवस) है. इस ऐतिहासिक दिन पर जननायक गंगा पथ के सभ्यता द्वार के सामने आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शिरकत की.
इससे पहले सीएम नीतीश और राज्यपाल आरिफ मो. खान ने वीर कुंवर सिंह पार्क जाकर अमर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजली दी और श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
5 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समारोह स्थल पर उपस्थित होकर सूर्यकिरण टीम के अद्भुत हवाई करतबों को नजदीक से देखा. उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे.
भारतीय वायुसेना के अद्भुत प्रदर्शन को देखा। यह पहली बार था जब सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने पटना के आसमान में अपने नौ हॉक-132 विमानों के साथ इतने भव्य अंदाज में प्रदर्शन किया.
6 एरोबैटिक टीम के नौ विमानों ने बेहद करीबी फॉर्मेशन (5 मीटर से भी कम दूरी) में उड़ान भरते हुए कई रोमांचकारी एरियल मैन्युवर प्रस्तुत किए. इस मौके पर बिहार सरकार के प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे.
इस आयोजन ने न केवल देशभक्ति और वीरता का भाव जगाया, बल्कि विज्ञान, कौशल और अनुशासन के प्रतीक भारतीय वायुसेना के गौरवशाली स्वरूप को भी आम लोगों के सामने सजीव कर दिया.
एरोबैटिक टीम के नौ विमानों ने बेहद करीबी फॉर्मेशन (5 मीटर से भी कम दूरी) में उड़ान भरते हुए कई रोमांचकारी एरियल मैन्युवर प्रस्तुत किए. इस मौके पर बिहार सरकार के प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे.