गांधी मैदान में निकलीं आकर्षक झांकियां, CM नीतीश से लेकर लालू और सम्राट चौधरी ने फहराया झंडा, तस्वीरें
79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार में राजनीतिक दलों ने सरकारी आवास और पार्टी दफ्तर में झंडा फहाराया. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने भी इस मौके पर तिरंगे को सलामी दी.
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे को सलामी दी. उन्होंने एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को कोटि-कोटि नमन! आज के दिन सभी बिहारवासी एकजुट होकर युवा नेतृत्व में सशक्त, समृद्ध, स्वस्थ, विकसित और नए बिहार के निर्माण का संकल्प लें.
इस तस्वीर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी झंडे को सलामी देते नजर आ रहे हैं. लालू ने तस्वीर शेयर कर एक्स पर लिखा, मेरे सभी प्यारे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह तस्वीर गांधी मैदान की है. वे लोगों का अभिवादन करते दिख रहे हैं.
यह तस्वीर मुख्यमंत्री के आवास एक अणे मार्ग की है. गांधी मैदान में झंडा फहराने से पहले मुख्यमंत्री ने यहां भी झंडा फहराया और तिरंगे को सलामी दी.
गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ना सिर्फ सीएम नीतीश ने भाषण दिया बल्कि बार की तरह इस बार भी अलग-अलग आकर्षक झांकियां भी देखने को मिलीं.
कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग से लेकर तमाम अन्य विभागों की ओर से अलग-अलग थीम पर झांकियां प्रस्तुत की गईं.
यह झांकी शिक्षा विभाग की है. इसके जरिए संदेश दिया गया है, पढ़ता बिहार, बढ़ता बिहार, सपने सच करता बिहार.
तेज प्रताप यादव ने भी अपने सरकारी आवास पर झंडा फहराया. तस्वीरें शेयर करते हुए एक्स पर लिखा है, आप सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में भी झंडा फहराया गया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तिरंगे को सलामी दी. पार्टी से जुड़े अन्य नेता और कार्यकर्ता भी इस मौके पर मौजूद रहे.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने पटना के भूतनाथ स्थित आवास पर तिरंगा फहराया. एक्स पर लिखा, तिरंगा हमारा आत्मसम्मान और स्वाभिमान है, जिसे हम सदैव सर्वोच्च स्थान पर बनाए रखेंगे. जय हिंद.