355th Prakash Parv: दुल्हन की तरह सजा पटना का गुरुद्वारा, तस्वीरें देखकर ठहर जाएंगी नजरें, 10 फोटो में देखें अद्भुत नजारा
राजधानी पटना में कोरोना विस्फोट होने के बाद प्रशासन अलर्ट है. बढ़ते संक्रमण की वजह से ही बिहार सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. इसमें मंदिरों को बंद कर दिया गया है. सिर्फ पुजारी ही पूजा करेंगे.
इस बीच पटना गुरुद्वारा से जो तस्वीरें आईं हैं वो आपका मन मोह लेंगी. हम आपको दस तस्वीरों में अलग-अलग नजारा दिखाने जा रहे हैं.
सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 355वीं जयंती को लेकर पटना साहिब के तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में आज मनाए जाने वाले प्रकाश पर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है. हालांकि यह सांकेतिक होगा.
सरकार के निर्देश के बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और जिला प्रशासन ने बैठक कर सांकेतिक रूप से गुरु पर्व मनाने का निर्णय लिया था. इसके बाद प्रकाश पर्व पर निकलने वाली बड़ी प्रभातफेरी, नगर कीर्तन समेत अन्य आयोजनों को रद्द कर दिया गया.
हालांकि तख्त साहिब गुरुद्वारा और बाल लीला गुरुद्वारा को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. गुरुद्वारा में लोकल श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित है. ऐसे में काफी कम लोगों के बीच गुरुद्वारा में होने वाले सभी कार्यक्रम किए जा रहे हैं.
बाहर से आने वाले सिख श्रद्धालु और रागी जत्था जो कोरोना गाइडलाइन के पहले ही पहुंच गए थे वे सभी गुरुद्वारा कैंपस में मौजूद होकर गुरु घर में सेवा दे रहे हैं.
कई जगहों से आए रागी जत्था बाद में पहुंचे हैं जिन्हें कमेटी की ओर से स्वागत एवं सम्मानित भी किया जा रहा है. गुरुद्वारा में पहले से पहुंचे श्रद्धालु गुरु महाराज का दर्शन कर रहे हैं.
गुरु ग्रंथ साहेब के समक्ष मत्था भी टेकते दिखे. प्रकाश पर्व के लिए पूर्व से निर्धारित विशेष दीवान हॉल सजाया गया है जिसमें श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर गुरुवाणी सुनते दिखे.
आज रात्रि 1:00 बजे के बाद गुरु गोविंद सिंह महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. पूरे दिन अलग-अलग जगह से आए रागी जत्था गुरु महाराज की वाणी गाने जाएंगे.
हालांकि गुरुद्वारा में मीडिया का भी प्रवेश वर्जित है. बता दें कि प्रकाश पर्व पर पटना गुरुद्वारा में जबरदस्त भीड़ होती है. इस बार कोरोना को देखते हुए एक बार प्रकाश पर्व फीका-फीका सा हो गया है.