भोजपुरी स्टार Rani Chatterjee का असली नाम जान चौंक जाएंगे, एक्ट्रेस का यूपी- बिहार से भी नहीं है कोई रिश्ता, जानिए परिवार के बारे में
भोजपुरी सिनेमा में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर रानी चटर्जी अपने करियर में काफी सफल रही हैं. हालांकि यूपी-बिहार के लाखों दिलों की धड़कन रानी चटर्जी का यहां से कोई ताल्लुक नहीं है. जी हां भोजपुरी की बेहद सफल एक्ट्रेस यूपी बिहार से बनीं बल्कि बंगाल से हैं.
रानी चटर्जी का जन्म 3 नवंबर 1989 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था. उनका असली नाम शबीहा शेख है. यहीं से रानी की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई भी हुई और उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से ग्रेजुएशन किया.
चटर्जी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2003 में भोजपुरी फैमिली ड्रामा ससुरा बड़ा पैसावाला में अभिनेता मनोज तिवारी के साथ की थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें हिंदी नाम रानी दिया गया था. ये नाम उन्हें फिल्म डायरेक्टर अजय सिन्हा ने दिया था.
साल 2013 में रानी को फिल्म ‘नागिन’ के लिए छठे भोजपुरी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. साल 2017 में रानी चटर्जी को दादा साहब फाल्के फाउंडेसन द्वारा बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था.
रानी चटर्जी 350 से ऊपर फिल्मों में काम कर चुकी हैं और बहुत से अवॉर्ड्स भी जीत चुकी हैं. रानी चटर्जी अपने अफेयर को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है.