फिल्म 'ओके जानू' का प्रमोशन करने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंची श्रद्धा कपूर
ABP News Bureau | 05 Jan 2017 07:31 PM (IST)
1
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'ओके जानू' का प्रमोशन करने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंचे. श्रद्धा और आदित्य ने सेट पर कपिल की टीम के साथ जमकर मस्ती की.
2
कपिल शर्मा की पूरी टीम ने एक साथ तस्वीर क्लिक करवाई.
3
'ओके जानू' 13 जनवरी को रिलीज हो रही है.
4
श्रद्धा ने शो पर जमकर डांस किया
5
आदित्य रॉय ने शो में गिटार बजाया.
6
तस्वीर में डॉ गुलाटी शो श्रद्धा को फूल देते हुए दिख रहे हैं.
7
श्रद्धा ने ट्विट करते हुए लिखा कल रात मेरे पसंदीदा 'द कपिल शर्मा शो' पर फन गैंग के साथ 'ओके जानू' का प्रमोशन किया.
8
जल्द ही ये एपिसोड टीवी पर देखने को मिलेगा.
9
श्रद्धा और आदित्य 'आशिकी-2 में एक साथ नजर आ चुके हैं.