'ये है मोहब्बतें' ने पूरे किए 1000 एपिसोड, खास मौके पर कुछ यूं झूमे ये टीवी सितारें!
ABP News Bureau | 09 Dec 2016 07:16 PM (IST)
1
स्टार प्लस का शो 'ये है मोहब्बतें' पिछले 3 साल से लगातार लोगों का मनोरंजन कर रहा है.
2
आगे देखें तस्वीरें...
3
'ये हैं मोहब्बतें' पहली बार 3 दिसंबर 2013 को ऑनएयर हुआ था.
4
5
6
स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' ने हाल ही में 1000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस स्पेशल मौके को पूरी टीम ने सेलिब्रेट करके खास बनाया.
7
शो में करण पटेल, रमन भल्ला का लीड किरदार निभा रहे हैं.
8
9
शो में इशिता भल्ला का किरदार निभा रही दिव्यांका त्रिपाठी ने 1000 एपिसोड पूरे होने के मौके पर खूब डांस किया. इशिता के साथ टीम के बाकी लोग भी झूमते हुए नजर आए.