अर्थ थियेटर से लंच करके लौट रही थी श्रीदेवी की फैमिली, कैमरे में हुई कैद
बताते चलें कि दोनों बहनें इंस्टाग्राम पर बहुत फेमस हैं.
वहीं उनकी बहन खुशी अभी बस सोलह साल की हैं.
1997 में जन्मीं जान्हवी अपने बीसवें साल में हैं.
दरअसल जान्हवी का आकर्षण कैमरे को उनकी तरफ खींच लेता हैं.
यह पहली बार नहीं है कि हम जान्हवी की ऐसी तस्वीरें लेकर आए हैं.
बताते चलें कि इन दिनों बी-टाउन में सिलेब्रिटीज़ के बच्चों का खासा जलवा है.
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उन्हें जहां कहीं भी स्पॉट किया जाता है वहां paparazzi उनपर टूट पड़ते हैं
बॉलीवुड में जान्हवी कपूर की अभी एंट्री होनी बाकी है मगर ऐसा लगता है कि वह पहले ही स्टार घोषित की जा चुकी हैं.
बता दें कि श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
अक्सर ही हम आपको जाह्नवी की जिम की तस्वीरें भी दिखाते हैं.
आजकल जाह्नवी अपनी फिटनेस पर भी बहुत ध्यान दे रही हैं.
इन तस्वीरों में खुशी भी कुछ कम नहीं लग रही हैं.
वहीं खुशी ने डेनिम जींस और टॉप पहन रखा था.
दरअसल उन्होंने सिल्वर कलर की एक ड्रेस पहन रखी थी जिसमें वे बेहद बोल्ड और सेक्सी लग रही थीं.
इस दौरान सारी लाइमलाइट जाह्नवी कपूर ले गई.
कपूर फैमिली की ये ताज़ा तस्वीरें मुंबई के बांद्रा से आई हैं जहां ये अर्थ थियेटर से डिनर करके लौट रहे थे.
मां और बेटियां कभी एयरपोर्ट, कभी लंच तो कभी डिनर करके लौटते वक्त paparazzi के कैमरों में कैद हो जाती हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के साथ अक्सर ही नज़र आती हैं.