एक्सप्लोरर
‘पिक्चर ऑफ द डे', PM मोदी संग इस अंदाज में दिखे वैभव सूर्यवंशी; वायरल तस्वीर ने लूट ली महफिल
वैभव सूर्यवंशी जिन्होंने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन से खूब नाम कमाया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैभव से पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात की. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पीएम मोदी ने वैभव सूर्यवंशी से पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात की
1/6

14 साल के वैभव सूर्यवंशी जिन्होंने आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से पूरे देश भर में खूब नाम कमाया, उनकी मुलाकात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पटना एयरपोर्ट पर हुई. प्रधानमंत्री ने इस दौरान वैभव को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
2/6

प्रधानमंत्री मोदी ने वैभव से मुलाकात की तस्वीर अपने एक्स हैंडल पर शेयर की. जिसमें वैभव चेक टी-शर्ट पहनकर अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. प्रधानमंत्री मोदी और वैभव के मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
3/6

वैभव के साथ उनके माता-पिता भी वहां मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान वैभव से बातचीत की. साथ ही उनके माता-पिता से भी कुछ कहते नजर आए. प्रधानमंत्री मोदी ने परिवार के साथ बातचीत करते हुए तस्वीर शेयर की.
4/6

एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कैप्शन में लिखा कि “पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सेंसेशन वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मिला. उनकी क्रिकेटिंग छमता की पूरे देश में सराहना की जा रही है! मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.”
5/6

वैभव ने इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने इस सीजन में सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोककर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
6/6

वैभव टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए थे. वैभव ने इस सीजन में कुल 7 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 36 की औसत से 252 रन ठोक डाले. वैभव ने इस सीजन में 206.56 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
Published at : 30 May 2025 05:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
विश्व


























