Rinku Singh-Priya Saroj Engagement: रिंकू सिंह या प्रिया सरोज, कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा? जवाब आपको चौंका देगा
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने रविवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी से सांसद प्रिया सरोज से सगाई की है. दोनों इस साल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. यहां जानिए दोनों में से कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है?
रिंकू भारत के जानें-माने खिलाड़ी हैं. वो टीम इंडिया की टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं. वो भारतीय टीम के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. रिंकू आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं.
रिंकू लोवर मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. वो ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं. परिवार की मदद करने के लिए रिंकू को बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिंकू सिर्फ 9वीं तक पढ़ें हैं. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाया.
वहीं प्रिया पॉलिटिक्स बैकग्राउंड से आती हैं. उनके पिता तूफानी सरोज समाजवादी पार्टी के बड़े नेता हैं. वो तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं. प्रिया ने साल 2024 में मछलीशहर से लोकसभा चुनाव लड़ा था.
26 साल की प्रिया ने चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी. वो देश की सबसे युवा सांसदों में से एक हैं. प्रिया ने अपनी स्कूली पढ़ाई नई दिल्ली के एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से की है.
इसके बाद प्रिया ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए किया है. वहीं उन्होंने नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की है. प्रिया और रिंकू की लगभग डेढ़ साल पहले मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई. फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई, अब वो जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे.