Photos: डायमंड लीग में Neeraj Chopra का मुकाबला, जानें कब और कहां होगा आयोजन, अरशद नदीम बाहर
भारत के स्टार एथलीट नीरज चौपड़ा ने डायमंड लीग 2024 के फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वे सितंबर में बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में जलवा दिखाएंगे. लेकिन पाकिस्तान के अरशद नदीम इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं.
डायमंड लीग फाइनल्स 2024 का आयोजन 13 सितंबर से ब्रुसेल्स में होगा. इसके लिए नीरज को मिलकर कुल छह एथलीट ने क्वालीफाई किया है.
डायमंड लीग जेवलिन थ्रो का एक अहम टूर्नामेंट है. इसमें नीरज को ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स से कड़ी टक्कर मिल सकती है.
दरअसल अरशद टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं. रैंकिंग में टॉप 6 में रहने वाले एथलीट ही टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे. अरशद 8वें पायदान पर हैं.
नीरज चोपड़ा रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं. जबकि एंडरसन टॉप पर हैं.
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था. अब वे एक बार फिर से कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं.