Photos: डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा बिखरेंगे जलवा, क्वालीफाई नहीं कर पाए पाकिस्तान के अरशद नदीम, जानें पूरा मामला
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा एक बार फिर दमदार प्रदर्शन के लिए तैयार हैं. नीरज ब्रुसेल्स डामयंड लीग फाइनल्स 2024 में हिस्सा लेंगे. नीरज का मुकाबला शनिवार रात आयोजित होगा. लेकिन तकनीकी रूप से तारीख और दिन बदल जाएगा. पाकिस्तान के अरशद नदीम ब्रुसेल्स डायमंड लीग के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे.
डायमंड लीग के जेवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा के साथ-साथ ग्रेनेडा के पीटर्स एंडरसन और जर्मनी के वेबर जुलियन भी हिस्सा लेंगे. लिहाजा नीरज को कड़ी टक्कर मिलेगी.
डायमंड लीग फाइनल्स के लिए एथलीट्स का सिलेक्शन रैंकिंग के आधार पर हुआ है. डायमंड लीग की रैंकिंग में टॉप 6 पर रहने वाले एथलीट्स का ही सिलेक्शन हुआ है. अरशद टॉप 6 में जगह नहीं बना पाए थे.
नीरज डायमंड लीग की रैंकिंग में चौथे स्थान पर रहे थे. उन्हें 14 पॉइंट्स मिले थे. एंडरसन पीटर्स टॉप पर रहे. उन्होंने 29 पॉइंट्स हासिल किए थे.
नीरज को वेबर और पीटर्स के साथ-साथ चेक जाकुब से भी कड़ी टक्कर मिल सकती है. वे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर रहे थे.
नीरज का मुकाबला रात 1.52 बजे से शुरू होगा. लिहाजा यह तकनीकी रूप से 15 सितंबर से शुरू होगा.