धोनी के गढ़ में युजवेंद्र चहल ने लगा दी हैट्रिक, 1 ओवर में 4 विकेट लेकर रचा इतिहास
चेपॉक के मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर पंजाब किंग्स के युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है. आईपीएल करियर में चहल की यह दूसरी हैट्रिक है.
चेन्नई की पारी के 19वें ओवर में चहल ने हैट्रिक ली. उन्होंने इस ओवर में कुल 4 विकेट झटके. चहल ने दूसरी बार आईपीएल में एक ओवर में चार विकेट लेने का कारनामा किया है.
चहल अब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. चहल से पहले चेन्नई के खिलाफ किसी भी गेंदबाज ने यह कारनामा नहीं किया था.
आईपीएल में 2023 के बाद पहली बार किसी गेंदबाज ने हैट्रिक ली है. वहीं इस सीजन यानी आईपीएल 2025 की यह पहली हैट्रिक है.
युजवेंद्र चहल ने चेन्नई के दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को आउट कर हैट्रिक पूरी की. इससे पहले इसी ओवर में चहल ने धोनी को भी आउट किया था.
चहल की हैट्रिक की बदौलत ही पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं करने दिया. 16 ओवर में 160 रन बनाने वाली चेन्नई 19.2 ओवर में 190 रनों पर ऑल आउट हो गई.