नहीं हो पाया 5 ओवर का मैच, तो फाइनल में किसे मिलेगी एंट्री; बड़ा रोचक है IPL का ये नियम
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच रविवार को दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में बारिश की वजह से मैच शुरू होने में देरी है. इस मैच का रिजल्ट निकालने के लिए कम से कम 5 ओवर का मैच करावाया जाना जरूरी है. अगर ये नहीं हो पाता है, दोनों में से एक टीम फाइनल में जगह बना लेगी.
आईपीएल 2025 के नए नियमों के मुताबिक हर प्लेऑफ मैच का कटऑफ टाइम रात 11 बजकर 56 मिनट तक का है. इसके अलावा मैच ऑफिशियल्स के पास 120 मिनट का विंडो भी है मैच को पूरा कराने के लिए.
किसी भी आईपीएल का रिजल्ट निकालने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 5 ओवर खेलना जरुरी है. अगर कोई एक टीम पहली पारी में 5 ओवर खेल लेती है. लेकिन दूसरी टीम 5 ओवर नहीं खेल पाती है तो, मैच को रद्द माना जाता है.
पंजाब और मुंबई के बीच मैच में अगर बारिश नहीं रुकती है और मैच रद्द हो जाता है तो, पंजाब फाइनल में प्रवेश कर लेगी. आईपीएल के नियमों के मुताबिक जो भी टीम प्वाइंट्स टेबल पर ऊपर रहती है वो अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाती है.
पंजाब इस सीजन में प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर थी. वहीं मुंबई चौथे पायदान पर थी. इस मैच को जीतने वाली टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. जो पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है.
मुंबई-पंजाब के बीच क्वालीफायर 2 मुकाबले में टॉस हो चुका है. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पंजाब की टीम में युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है. वहीं मुंबई में रीस टॉप्ली आए हैं.