IPL 2025 Qualifier 1: बारिश में धुल जाएगा बेंगलुरु और पंजाब का मैच? जानें क्वालीफायर-1 रद्द होने पर क्या होगा
आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से गुरुवार, 29 मई को होगा. यह मुकाबला चंड़ीगढ़ के मुल्लानपुर में होगा. यह मैच अगर बारिश की वजह से रद्द होता है तो, इन दोनों टीमों से एक टीम सीधा फाइनल खेलेगी.
इस सीजन में दोनों के 14 मैचों के बाद 19-19 अंक हैं. लेकिन बेहतर रन रेट होने की वजह से पंजाब किंग्स प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर रही. वहीं आरसीबी दूसरे पायदान पर रही.
आरसीबी और पंजाब दोनों ने ही आज तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. हालांकि इस बार उनके पास एक सुनहरा मौका है. आरसीबी तीन बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. वहीं पंजाब ने सिर्फ एक बार फाइनल तक का सफर तय किया है.
पंजाब और बेंगलुरु के मैच में अगर बारिश हो जाती है तो, इसमें आरसीबी का नुकसान होगा. वहीं पंजाब प्वाइंट्स टेबल पर ऊपर होने की वजह से सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि आरसीबी को क्वालीफायर-2 खेलना पड़ जाएगा.
हालांकि गुरुवार को मुल्लानपुर में बारिश की संभावना कम है. ऐसे में फैंस को दोनों टीमों के बीच पूरा मैच देखने को मिल सकता है. बता दें कि फाइनल को छोड़कर और किसी भी मुकाबले के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है.
पंजाब और आरसीबी दोनों ही शानदार फॉर्म में हैं. पंजाब ने एक ओर अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को एकतरफा मैच में हराकर क्वालीफायर-1 में जगह बनाई. वहीं आरसीबी ने आखिरी लीग मैच में लखनऊ के खिलाफ 228 रनों के लक्ष्य को भेंदकर यहां तक का सफर तय किया.