एक्सप्लोरर
फाइनल में पहुंची RCB, विराट कोहली की बहन की खुशी का नहीं रहा ठिकाना; कर डाला ये गजब पोस्ट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को पंजाब किंग्स को क्वालीफायर-1 में हराकर फाइनल में जगह बना ली. इसके बाद विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढिंगरा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर खुशी जाहिर की है.
आरसीबी के फाइनल में पहुंचने के बाद आया विराट कोहली की बहन का रिएक्शन
1/6

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को पंजाब किंग्स को 8 विकेटों से क्वालीफायर-1 में हराकर 9 साल बाद आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है. इसके बाद विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढिंगरा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर खुशी जाहिर की है.
2/6

आरसीबी ने पहले गेंदबाजी चुनी थी. उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित करते हुए पंजाब को सिर्फ 101 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया. गेंदबाजी में सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड आरसीबी के हीरो रहे.
3/6

हेजलवुड ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं सुयश शर्मा ने 17 रन देकर तीन विकेट झटके. जबकि यश दयाल को दो सफलता मिलीं. सुयश को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
4/6

आरसीबी ने इस छोटे से लक्ष्य को सिर्फ 10 ओवरों में ही हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए फिल साल्ट ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया. उन्होंने 27 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. कोहली सिर्फ 12 रन बना पाए.
5/6

आरसीबी ने इस मैच को 8 विकेटों से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. आरसीबी को 18 साल बाद अपने पहले ट्रॉफी की इंतजार है. इस जीत के बाद कोहली की बहन भावना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की.
6/6

भावना ने स्टोरी शेयर की जिसमें ‘फाइनल्स’ स्टिकर के साथ एक ताबीज की इमोजी भी था, जिसे बुरी नजर से बचाने के लिए माना जाता है. भावना का यह पोस्ट दर्शाता है कि वह आरसीबी के फाइनल में पहुंचने से बेहद खुश हैं.
Published at : 30 May 2025 06:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट


























