IPL 2025 के बीच इस स्टार बल्लेबाज पर लगा 4 मैच का बैन, जानें क्या है वजह
बांग्लादेशी खिलाड़ी तौहिद ह्रदोय को चार मैचों के लिए बैन कर दिया गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को इस बात की घोषणा की. 24 साल के ह्रदोय अब तक बांग्लादेश के लिए व्हाइट बॉल फॉर्मेट में 77 मैच खेल चुके हैं, इस समय वह बशुंधरा ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मोहमेडन स्पोर्टिंग क्लब की कप्तानी कर रहे हैं.
क्रिकबज की खबर के मुताबिक हर्दोय पर पहले भी एक मैच का बैन लगा था. वहीं अब 26 अप्रैल को शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स के खिलाफ DPDCL मैच के दौरान BCB आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है.
ह्रदोय पर मैच के दौरान अंपायर के फैसले के खिलाफ असहमति दिखाने का आरोप मैदान पर अंपायर मोंइरुज्जमान टिंकू और अली अरमान राजोन, तीसरे अंपायर मुहम्मद कमरुज्जामान, और चौथे ऑफिशियल एटीएम इकराम द्वारा लगाया गया.
हृदोय पर पिछले मैच में आउट हो जाने के बाद भी क्रीज पर खड़े रहने का आरोप था. जिसके बाद अंपायर्स ने उनके खिलाफ शिकायत की थी. इस शिकायत को ह्रदोय ने गलत ठहराया था.
ह्रदोय ने शिकायत के खिलाफ सुनवाई की मांग की थी. जिसके लिए उन्हें अंपायरों के ड्रेसिंग रूम में बुलाया गया था. लेकिन ह्रदोय सुनवाई में नहीं पहुंचे. इसके बाद मैच रेफरी ने उनपर 10,000 टका फाइन लगाया था और एक डिमेरिट प्वाइंट दिया था.
ह्रदोय ने इससे पहले भी नियमों का उल्लंघन किया था. ह्रदोय के पास पहले ही 7 डिमेरिट प्वाइंट थे. इसके बाद इस लेटेस्ट डिमेरिट प्वाइंट की वजह से उनका यह आंकड़ा 8 पर पहुंच गया. जिसकी वजह से उनपर चार मैचों का बैन लग गया.