IPL 2022: इन 10 रिटेन खिलाड़ियों ने अपनी टीमों को किया निराश, जानिए कौन-कौन हैं इसमें शामिल
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 8 करोड़ में रिटेन किया था. लेकिन इस सीजन में वह बल्ले से तो पूरी तरह नाकाम रहे ही हैं. साथ ही उन्हें गेंदबाजी में भी ज्यादा मौके नहीं मिले. वेंकटेश ने इस सीजन 9 मैचों में 16.50 की बल्लेबाजी औसत से महज 132 रन बनाए हैं. इनका स्ट्राइक रेट भी 100 से कम रहा है. गेंदबाजी में वेंकटेश ने केवल तीन ओवर फेंके हैं. इनमें उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ, जबकि उन्होंने 38 रन खर्च किए.
कोलकाता नाइट राइडर्स के एक और रिटेन किए गए प्लेयर वरुण चक्रवर्ती भी इस सीजन में पूरी तरह से फ्लॉप रहे. वरुण ने इस सीजन के 8 मैचों में महज 4 विकेट हासिल किए. इनका बॉलिंग औसत 61.75 रहा और प्रति ओवर इन्होंने औसतन 8.82 रन लुटाए. वरूण को भी 8 करोड़ में रिटेन किया गया था.
चेन्नई सुपर किंग्स के रिटेन किए गए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी इस सीजन में लय से पूरी तरह बाहर हैं. वह बल्लेबाजी में 10 मैचों में 19.33 की औसत से केवल 116 रन बना पाए हैं और गेंदबाजी में उनके हिस्से अब तक केवल 5 विकेट आए हैं. जडेजा को चेन्नई ने 16 करोड़ देकर रिटेन किया था.
रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 16 करोड़ में रिटेन किया था. इस IPL में अब तक वह 10 मुकाबलों में महज 19.80 की बल्लेबाजी औसत से 198 रन बना पाए हैं. रोहित का स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 128.57 का रहा है. इस IPL में वह एक भी फिफ्टी नहीं जड़ पाए हैं.
कीरोन पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने 6 करोड़ में रिटेन किया था. इस IPL में पोलार्ड महज 14.33 की औसत से 129 रन बना पाए हैं. पोलार्ड का स्ट्राइक रेट 110 के भी अंदर है.
यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ में रिटेन किया था लेकिन इस खिलाड़ी को अब तक महज 3 मैचों में मौका दिया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि सीजन के शुरुआती तीनों मैचों में यह सलामी बल्लेबाज 8.33 की बल्लेबाजी औसत से केवल 25 रन बना पाया था.
विराट कोहली का खराब फॉर्म IPL में जारी है. इन्हें RCB ने 15 करोड़ में रिटेन किया था लेकिन इन्होंने अपनी टीम को पूरी तरह से निराश किया है. विराट इस सीजन 11 मैचों में केवल 21.60 की औसत से 216 रन बना सके हैं. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट बेहद खराब रहा है. यह केवल 111 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं.
RCB को ग्लैन मैक्सवेल से भी निराशा हाथ लगी. मैक्सवेल को RCB ने 11 करोड़ में रिटेन किया था. यह बल्लेबाज अब तक 8 मैचों में महज 22.86 की औसत से 160 रन बना पाया है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाज अब्दुल समद को 4 करोड़ में रिटेन किया था. इस खिलाड़ी को केवल 2 मैचों में मौका दिया गया, जहां इन्होंने केवल 4 रन बनाए.
तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे को इस सीजन में अभी तक 2 ही मैच खेलने को मिले हैं. इन 2 मैचों में वह 70 रन लूटा कर केवल एक विकेट हासिल कर पाए हैं. इन्हें दिल्ली ने 6.50 करोड़ में रिटेन किया था.