PHOTOS: RCB के इस धाकड़ खिलाड़ी को विरासत में मिला है क्रिकेट, खानदान में एक से बढ़कर एक हैं क्रिकटर
न्यूज़ीलैंड के की ओर से खेलने वाले माइक ब्रेसवेल एक खानदानी क्रिकेटर हैं. मान लीजिए कि उन्हें क्रिकेट विरासत में मिला है. ब्रेसवेल के परिवार में कई क्रिकेटर हैं.
IPL 2023 के लिए ब्रेसवेल को आरसीबी ने अपनी टीम में रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है. ब्रेसवेल RCB के विल जैक्स की जगह फ्रेंचाइज़ी से जुड़े हैं. उन्हें बैंगलौर ने 1 करोड़ की कीमत देकर टीम का हिस्सा बनाया था.
ब्रेसवेल के घर में एक से बढ़कर एक क्रिकेटर मौजूद हैं. उनके अंकल जॉन ब्रेसवेल, ब्रेंडन ब्रेसवेल और कजिन डग ब्रेसवेल टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं. वहीं उनके पिता मार्क ने न्यूज़ीलैंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है.
ब्रेसवेल ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मार्च, 2022 में किया था. 32 वर्षीय ब्रेसवेल ने हालही में इंडिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ के पहले मैच में 78 गेंदों में 140 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 12 चौके और 10 छक्के लगाए थे.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ था कि जब उन्होंने ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इससे पहले ब्रेसवेल ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एक मैच में नाबाद 127 रन बनाए थे. ब्रसवेल बल्लेबाज़ से साथ-साथ शानदार गेंदबाज़ भी हैं.
गौरतलब है कि ब्रेसवेल अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 8 टेस्ट, 19 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.