कल डबल धमाल, इधर एलिमिनेटर में MI और GT का मैच, उधर इंग्लैंड में एक्शन में दिखेगी टीम इंडिया
आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच कल यानी 30 मई को होगा. वहीं कल भारतीय टीम इंग्लैंड में एक्शन में दिखेगी. जहां यशस्वी जायसवाल, शार्दुल ठाकुर, करुण नायर और ईशान किशन खेलते हुए दिखेंगे.
मुंबई और गुजरात के बीच मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा. वहीं टॉस आधे घंटे पहले शाम 7 बजे होगा. वहीं इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट दोपहर 3:30 बजे शुरू हो जाएगा.
आईपीएल 2025 में मुंबई और गुजरात ने बहुत बढ़ियां प्रदर्शन किया. गुजरात ने 14 में से 9 मैच जीतकर 18 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर फिनिश किया. गुजरात के पास पहले स्थान पर फिनिश करने का मौका था. लेकिन वो अपने आखिरी दो लीग मैच हार गए.
मुंबई ने खराब शुरुआत के बाद जबरदस्त प्रदर्शन किया. उनके पास भी मौका था कि वो टॉप-2 में फिनिश करे, लेकिन वो अपना आखिरी लीग मैच पंजाब किंग्स से हार गए. जिसके बाद उन्होंने 16 अंक के साथ चौथे स्थान पर फिनिश किया.
मुंबई और गुजरात के बीच जो भी टीम जीतेगी. वो क्वालीफायर-2 में पहुंच जाएगी. जहां उसका क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम से सामना होगा. इसके बाद इन दोनों टीमों में जो भी जीतेगी, वो फाइनल में पहुंच जाएगी.
वहीं इंडिया ए कल से इंग्लैंड दौरे की शुरुआत करेगी. जहां उनको दो अनऑफिशियल टेस्ट खेलने हैं. इस दौरान जायसवाल, नायर, शार्दुल, ईशान, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, नितिश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे.