एक्सप्लोरर
IPL 2025: क्या अब भी किसी तरह प्लेऑफ में पहुंच सकती है CSK? जानें क्या है पॉइंट्स टेबल का पूरा समीकरण
Chennai Super Kings In Playoff: चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 मैचों में से सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं. ये पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है. हालांकि टीम के प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद अभी भी बरकरार है.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है. यहां जानिए चेन्नई के टॉप 4 में जाने का पूरा समीकरण.
1/6

चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन की सातवीं हार मिली. चेन्नई ने 9 मैच में सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं. ये टीम पॉइंट्स टेबल में चार अंक के साथ आखिरी स्थान पर है. अगर सीएसके को अब भी प्लेऑफ में जगह बनानी है तो अब बचे सभी 5 मैच जीतने होंगे.
2/6

चेन्नई को अब पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस से मुकाबला खेलना है. अगर चेन्नई सभी मैच जीत लेती है तो उसके 7 जीत के साथ 14 अंक हो जाएंगे.
3/6

आईपीएल में कई बार ऐसा हुआ है, जब टीमों ने 14 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. ऐसे में चेन्नई को अभी प्लेऑफ की रेस से बाहर मानना गलत होगा.
4/6

पॉइंट्स टेबल पर गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 अंकों के साथ पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर है. ऐसे में इन तीनों टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस सबसे ज्यादा हैं.
5/6

चेन्नई को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो, यहां से बाकी टीमों के भी मैच उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाएंगे. चेन्नई चाहेगी कि बाकी टीमें जो प्लेऑफ की रेस में हैं उनके 14 से ज्यादा अंक न हो, ताकि चेन्नई 14 अंक तक पहुंचकर प्लेऑफ में जगह बना ले.
6/6

चेन्नई के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल है, लेकिन असंभव नहीं. बता दें कि प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ मुंबई चौथे नंबर पर, पंजाब पांचवें नंबर पर और लखनऊ 6वें नंबर पर है. वहीं कोलकाता, हैदराबाद 6-6 अंक के साथ सातवें और आठवें पायदान पर हैं. जबकि राजस्थान 4 अंक के साथ 9वें नंबर पर है.
Published at : 26 Apr 2025 05:18 PM (IST)
और देखें























