एक्सप्लोरर
IPL 2025: इस खिलाड़ी को IPL में 1000 रन बनाने में लगे 15 साल, विराट कोहली ने एक सीजन में बना डाले थे 973
Mitchell Marsh IPL: विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में 973 रन जड़ दिए थे. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज को 1000 रन बनाने में 15 साल लग गए. यहां जानिए कौन हैं वो खिलाड़ी.
विराट कोहली ने एक सीजन में ही 973 रन जड़ दिए थे. वह 27 रनों से 1000 रन बनाने से रह गए थे. वहीं मिचेल मार्श को आईपीएल में 1000 रन पूरा करने में 15 साल लग गए.
1/6

विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में 973 रन बनाकर इतिहास रच दिया था. वह 1000 रन बनाने से सिर्फ 27 रन से चुक गए थे. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार खिलाड़ी मिचेल मार्श को आईपीएल में 1000 रन बनाने में 15 साल का समय लग गया.
2/6

मार्श ने साल 2010 में आईपीएल में डेब्यू किया था, तब वो डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले थे. इसके बाद वो आईपीएल से खराब प्रदर्शन और चोट की वजह से अंदर-बाहर हो रहे थे. आईपीएल में वो लखनऊ सहित पांच टीमों के लिए खेले हैं.
3/6

डेक्कन चार्जर्स के बाद मार्श साल 2011 और 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेले. इसके बाद साल 2016-17 में वो राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा थे. इसके बाद साल 2020 में वो सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए खेले.
4/6

मार्श साल 2022 से लेकर 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स टीम का भी हिस्सा रहे. वहीं 2025 में वो अब लखनऊ के लिए खेल रहे हैं. जहां उनका शानदार प्रदर्शन रहा है. मार्श ने अपने आईपीएल करियर के 50वें मैच में 1000 रनों का आंकड़ा छुआ.
5/6

मार्श इसी के साथ आईपीएल में सबसे लंबे समय में 1000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड मोइसेस हेनरिक्स के नाम था. जिन्हें यह कारनामा करने में 13 साल लग गए थे. वहीं राहुल तेवतिया को 12 साल लगे थे.
6/6

मार्श इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में 9 मैच खेले हैं. इस दौरान मार्श ने 42 की औसत और 158.83 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं. मार्श ने इस सीजन में अभी तक चार अर्धशतक लगाए हैं. मार्श ने आईपीएल में कुल 51 मैचों में 1043 रन बनाए हैं.
Published at : 29 Apr 2025 10:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























