दुनिया की तमाम एक्ट्रेसस पड़ जाएं फीकी, इस कदर खूबसूरत हैं मार्कस स्टोइनिस की गर्लफ्रेंड, देखें तस्वीरें
मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल 2024 के 39वें मैच में शतक लगाकर लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हारी हुई बाज़ी जितवाई. स्टोइनिस ने 124* रनों की पारी खेली.
स्टोइनिस को आपने मैदान पर छक्के चौका लगाते और बल्लेबाज़ों के डंडे बिखेरते हुए देखा होगा. लेकिन उनकी निजी ज़िंदगी लाइलाइट से दूर हैं. ऐसे में हम आपको उनकी गर्लफ्रेंड से रूबरू करवाएंगे.
स्टोइनिस की गर्लफ्रेंड का नाम सारा जारनुच है. वह एक मॉडल और डिजाइनर हैं. इसके अलावा जारनुच पेपर में ब्यूटी कॉलम भी लिखती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्टोइनिस और जारनुच की पहली मुलाकात बिग बैश लीग में हुई थी. इसी मुलाकात में ही दोनों एक दूसरे पर दिल हार गए थे.
सारा जारनुच अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए काफी मशहूर हैं. उनकी फिटनेस वाकई देखने लायक है. शानदार लुक के चलते फैंस उन्हें बार्बी डॉल के नाम से भी पुकारते हैं.
सारा जारनुच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर करीब एक लाख 25 हज़ार लोग फॉलो करते हैं.