PBKS VS MI: मुंबई और पंजाब के क्वालीफायर-2 मैच में होगी रिकॉर्ड्स की बारिश, इतिहास रचने की दहलीज पर रोहित-हार्दिक
आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर रविवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है. इस मैच में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या सहित 5 खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का मौका होगा.
रोहित ने गुजरात के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में आईपीएल में 300 छक्के पूरे किए थे. उनके पास इस मैच में एक बार फिर छक्कों का रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. रोहित अगर 3 छक्के लगाते हैं तो, वो टी20 क्रिकेट में 550 छक्के पूरे कर लेंगे.
हार्दिक के पास भी छक्कों का रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. हार्दिक अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. वो अब तक आईपीएल में 148 छक्के जड़ चुके हैं. वो 2 छक्के लगाते ही आईपीएल में 150 छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.
अर्शदीप सिंह पंजाब टीम के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं. वो आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने से 6 विकेट दूर हैं. वो इस मैच में अपनी धाकड़ गेंदबाजी से ये रिकॉर्ड हासिल कर सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वो 650 से ज्यादा रन बना चुके हैं. उनके पास इस मैच में इतिहास रचने का मौका होगा. सूर्या अगर 5 छक्के जड़ देते हैं तो, वो आईपीएल में 150 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.
पंजाब टीम के कप्तान को भी आईपीएल में 150 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल होने के लिए 6 छक्कों की जरुरत है. वो इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. अय्यर अब तक 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं.