LSG vs GT: KL Rahul ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, बने सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
केएल राहुल के लिए भले ही गुजरात टाइटंस का मैच एक कप्तान के रूप में अच्छा ना रहा हो लेकिन उन्होंने इस मैच में अपनी 68 रनों की पारी के दम पर टी20 फॉर्मेट में एक खास उपलब्धि बतौर भारतीय खिलाड़ी हासिल कर ली.
अब केएल राहुल भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में तेजी के साथ 7000 रन पूरे करने वाली खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें उन्होंने इस मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है.
केएल राहुल ने यह मुकाम अपनी 197वीं टी20 पारी के दौरान जहां हासिल की तो वहीं विराट कोहली ने यह आंकड़ा 212 पारियों में हासिल किया था.
वर्ल्ड क्रिकेट में भी केएल राहुल टी20 फॉर्मेट में 7000 रन पूरे करने के मामले में तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं. जिसमें उनसे आगे बाबर आजम 187 पारियां और क्रिस गेल 192 पारियों का नाम आता है.
केएल राहुल ने अभी तक 210 टी20 मैचों की 197 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 7,054 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 61 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं.
राहुल ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 72 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.75 के औसत से 2,265 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक और 22 अर्धशतकीय पारियां उनके बल्ले से देखने को मिली हैं.