एक्सप्लोरर
In Pics: कुछ यूं प्यार में बदल गई थी बचपन की दोस्ती, ऐसी है जोस बटलर की लव स्टोरी
Jos Buttler's Love Story: सीमित ओवरों के क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर ने अपने बचपन की दोस्त से ही शादी रचाई है.
जोस बटलर और लुईस
1/7

जोस बटलर की पत्नी का नाम लुईस है. लुईस और जोस बचपन से ही काफी करीब रहे हैं. यह दोनों एक वक्त बेहद अच्छे दोस्त हुआ करते थे. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई.
2/7

जोस और लुईस की लव स्टोरी स्कूल के वक्त से ही शुरू हो गई थी. 14 साल की उम्र से ही दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे. दोस्ती इतनी गहरी थी कि लुईस को जोस तभी से 'वाइफ' कहकर पुकारते थे.
3/7

जोस और लुईस की यह फ्रेंडशिप जल्द ही रिलेशनशिप में बदल गई. जब यह दोनों नए रिश्ते में आए तो शुरुआत में एक-दूसरे को ज्यादा वक्त नहीं दे पाते थे. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ने अपने-अपने करियर को प्राथमिकता देने का फैसला किया था.
4/7

एक ओर लुईस ने जब अपना करियर बनाया और दूसरी ओर बटलर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की की, उसके बाद दोनों ने एकदूजे को ज्यादा वक्त देना शुरू किया.
5/7

लंबे समय तक डेटिंग के बाद जोस बटलर ने 21 अक्टूबर 2017 को लुईस से शादी रचाई. अप्रैल 2019 में इस कपल के यहां पहली बेटी का जन्म हुआ था. वहीं, दूसरी बेटी सितंबर 2021 में जन्मी.
6/7

जोस और लुईस के बीच शानदार कैमिस्ट्री नजर आती है. सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूजे के साथ वाली फोटोज़ शेयर करते रहते हैं.
7/7

जोस बटलर की पत्नी लुईस बटलर एक प्रोफेशनल पिलेट्स ट्रेनर हैं. उन्होंने बेहद छोटी उम्र में ही अपना करियर शुरू कर दिया था. पिलेट्स एक तरह की कॉम्प्लेक्स एक्सरसाइज है जो दिमाग और पूरे शरीर को अंदर और बाहर से मजबूत और एक्टिव बनाए रखती है. लुईस LBPilates और Teaches Pilates की संस्थापक हैं.
Published at : 08 Apr 2023 10:34 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड


























