एक्सप्लोरर
IPL 2022: इस सीजन छक्के लगाने में टॉप पर हैं जोस बटलर, सात खिलाड़ी जमा चुके हैं 10 से ज्यादा छक्के
जोस बटलर (सोर्स: iplt20.com)
1/7

IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर चल रहे हैं. बटलर अब तक टूर्नामेंट में 15 छक्के जड़ चुके हैं. बटलर रन बनाने के मामले में भी टॉप पर हैं. चार मैचों में उन्होंने 218 रन बनाए हैं. जोस बटलर (फोटो सोर्स: iplt20.com)
2/7

इस IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी राजस्थान रॉयल्स से हैं. शिमरोन हेटमायर अब तक चार मैचों में 14 छक्के जड़ चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
3/7

चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. शिवम 5 मैचों में 13 छक्के लगा चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
4/7

मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव 12 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर हैं. सूर्यकुमार ने महज 3 मैचों में ही इतने छक्के जड़ दिए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
5/7

कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की लिस्ट में टॉप-5 में शामिल हैं. इन्होंने 5 मैचों में 12 छक्के लगाए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
6/7

चेन्नई सुपर किंग्स के रॉबिन उथप्पा भी 12 छक्कों के साथ इस लिस्ट में मौजूद हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
7/7

पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन भी अब तक IPL 2022 में 12 छक्के लगा चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
Published at : 14 Apr 2022 03:06 PM (IST)
और देखें























