एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
Vaibhav Suryavanshi: क्या सच में 14 साल के हैं वैभव सूर्यवंशी? जानें असल उम्र समेत इस खिलाड़ी की सारी डिटेल्स
IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने बीते मंगलवार को 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. वैभव के उम्र को लेकर पहले से ही चर्चा रही है. उनपर पूर्व खिलाड़ी द्वारा एज फ्रॉड का आरोप भी लगाया गया था.
वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मंगलवार को 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. वह टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
1/6

वैभव सूर्यवंशी ने मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली. उन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़कर कई रिकॉर्ड बनाए. वैभव की उम्र 14 साल बताई जाती है. वैभव पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी जुनैद खान ने एज फ्रॉड का आरोप भी लगाया था. ऐसे में सबके मन में सवाल है क्या वैभव सच में 14 साल के हैं? यहां जानिए इस खिलाड़ी के असल उम्र समेत सबकुछ.
2/6

वैभव आईपीएल से पहले साल 2024 में एसीसी अंडर 19 क्रिकेट एशिया कप में भारतीय टीम के लिए खेल रहे थे. इस दौरान उन्होंने 44 की शानदार औसत से 176 रन बनाए थे. वैभव के दमदार प्रदर्शन को पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी जुनैद हजम नहीं कर पाए और उन्होंने सवाल उठाया कि 13 साल के लड़के के पास इतनी पावर हो सकती है?
3/6

वैभव पर लगे एज फ्रॉड के आरोप पर उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जब वैभव 8 साल के थे तब उनका ऑफिशियल बोन टेस्ट हुआ था. उन्होंने बताया कि यह टेस्ट बीसीसीआई द्वारा प्रमाणित है. यह टेस्ट युवा खिलाड़ियों के उम्र की जांच के लिए ही होता है.
4/6

ऐसे में वैभव के पिता संजीव द्वारा दिए गए जवाब बताते हैं कि वैभव सच में 14 साल के ही हैं. वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था. वह बिहार के रहने वाले हैं. वैभव आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. वो आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वैभव के यहां तक सफर में उनके माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
5/6

वैभव ने चार साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. इसके बाद 9 साल की उम्र में उनके पिता ने समस्तीपुर के एक क्रिकेट अकादमी में वैभव का एडमिशन करा दिया. वैभव की मां रात में 11 बजे सोती थी और रात में ही 2 बजे उठ जाती थी. वे वैभव के लिए इतनी रात में ही उठकर खाना बना देती थी. क्योंकि सुबह में ही वैभव को प्रैक्टिस के लिए जाना पड़ता था.
6/6

वैभव के पिता ने नौकरी छोड़ दी ताकि वे पूरी तरह से वैभव के क्रिकेट पर फोकस कर सकें. पिता का सारा काम उनका बड़ा बेटा देखने लगा था. वैभव का घर बहुत मुश्किल से चल रहा था. लेकिन उनके पिता को भरोसा था कि वैभव कर लेगा. वैभव ने अपने घर वालों को निराश नहीं किया. वैभव को आईपीएल 2025 में राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. इससे पहले भी वैभव कई बड़े कारनामें कर चुके हैं. उन्होंने बिहार के अंडर-19 रणधीर वर्मा टूर्नामेंट में नाबाद 332 रन जड़े थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ भारत के लिए खेलते हुए 58 गेंदों में शतक जड़ दिया था.
Published at : 29 Apr 2025 02:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























