IPL 2025 Yuzvendra Chahal: धनश्री से तलाक के बाद मैदान पर पहुंचे चहल, देखें जाते ही किसे लगाया गले
आईपीएल 2025 का शनिवार से आगाज हो रहा है. इसमें पंजाब किंग्स का पहला मैच गुजरात टाइटंस से है. यह मुकाबला 25 मार्च को खेला जाएगा. युजवेंद्र चहल इस बार टूर्नामेंट में पंजाब के लिए खेलेंगे.
चहल का हाल ही में धनश्री वर्मा से तलाक हुआ है. चहल और धनश्री ने 2020 में शादी की थी. लेकिन अब दोनों अलग हो गए हैं. चहल तलाक के मामले के बाद मैदान पर वापसी कर चुके हैं.
चहल ने पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. वे इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल से मिले. चहल ने मैक्सवेल से मुलाकात के बाद उन्हें गले लगा लिया.
चहल और मैक्सवेल मैदान पर मस्ती के मूड में नजर आए. पंजाब किंग्स ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
युजवेंद्र चहल आईपीएल में कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे पंजाब से पहले राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे. चहल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं.
बता दें कि धनश्री वर्मा प्रोफेशनल डांसर हैं. उनकी चहल से सोशल मीडिया के जरिए मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर शादी का फैसला कर लिया.