IPL 2025 Points Table: दूसरे नंबर पर मुंबई, जानें MI vs LSG मैच के बाद कितनी बदली प्वाइंट्स टेबल, क्या है प्लेऑफ का समीकरण?
मुंबई इंडियंस ने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से हरा दिया. मुंबई की यह लगातार 5वीं जीत है. मुंबई अब प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसका प्लेऑफ में जगह बनाने का रास्ता और आसान हो गया है.
मुंबई इस मैच से पहले पांचवें स्थान पर थी. उसके 9 मैचों में 10 अंक थे. लखनऊ को हराने के बाद उन्होंने दो प्वाइंट और हासिल किया है. यह उनकी 10 मैचों में कुल छठी जीत है. इसी के साथ उनके 12 अंक हो गए. 12 अंक के साथ मुंबई तीन पायदान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई.
वहीं लखनऊ के हार के बावजूद उनके पायदान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वह अभी भी प्वाइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर मौजूद हैं. उनकी यह 10 मैचों में 5वीं हार थी.
मुंबई की जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स एक पायदान नीचे आ गई. वो अब 12 अंक के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर पहुंच गई है. उसके भी 12 अंक है. मुंबई बेहतर रन रेट की वजह से दोनों टीमों से ऊपर है.
वहीं गुजरात टाइटंस 12 अंकों के साथ सबसे बेहतर रन रेट के साथ नंबर एक पर काबिज है. उसने 8 में से 6 मुकाबले जीते हैं. वहीं दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अगर मान लिया जाए कि 16 अंक के साथ टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है, तो अभी जो टॉप-4 की टीमें हैं, उनके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस सबसे ज्यादा हैं.
गुजरात को 6 में से 2, मुंबई को 4 में से 2, दिल्ली को 6 में से 2, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 में दो मैच जीतने की जरुरत है. वहीं पंजाब 11 अंक के साथ 5वें पायदान पर है. उसे 5 में से 3 मुकाबले जीतने की जरुरत है. जबकि लखनऊ को चार में से तीन जीतने की जरुरत है. कोलकाता सात अंक के साथ सातवें, हैदराबाद 6 अंक के साथ 8वें स्थान पर हैं. वहीं राजस्थान और चेन्नई चार-चार अंक के साथ 9वें और 10वें पायदान पर हैं. इन बॉटम चार टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस सबसे कम है.