ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के विनर को मिलेगी बंपर प्राइज मनी, दोनों के विजेता का हो चुका है फैसला!
आईपीएल सीजन के आखिरी में जो भी खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाता है, उसे ऑरेंज कैप दिया जाता है. वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप मिलता है. इसके अलावा उन्हें प्राइज मनी भी दी जाती है.
आईपीएल 2025 में ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों का नाम लगभग तय है. इस बार का ऑरेंज कैप गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन जीत सकते हैं.
सुदर्शन ने इस साल शानदार बल्लेबाजी की है. सुदर्शन ने 15 मैचों में 54.21 की औसत से 759 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.17 का रहा है. सुदर्शन को पीछे छोड़ने का मौका सिर्फ विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के पास है. लेकिन वो लगभग नामुमकिन है.
कोहली, सुदर्शन से 145 रन पीछे हैं. वहीं अय्यर सुदर्शन से 156 रन पीछे हैं. कोहली और अय्यर मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले में खेलते हुए दिखेंगे. कोहली ने अब तक 614 और अय्यर ने 603 रन बनाए हैं.
वहीं गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप जीतने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. उन्होंने 15 मैचों में 19.52 की औसत से 25 विकेट झटके हैं. उन्हें पीछे करने का मौका जोश हेजलवुड के पास है.
आरसीबी के तेज गेंदबाज हेजलवुड ने 11 मैचों में 21 विकेट लिए हैं. वो अगर 5 विकेट ले लेते हैं, तो वो प्रसिद्ध को पीछे छोड़ देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीजन ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी को 10-10 लाख रुपये मिलेंगे.