एक्सप्लोरर
(Source: Poll of Polls)
IPL 2025: लीग स्टेज खत्म, जानें किसके पास है ऑरेंज कैप और किसके पास है पर्पल कैप?
IPL 2025 Orange And Purple Cap: आईपीएल 2025 का लीग स्टेज खत्म हो गया है. अब प्लेऑफ के मुकाबले बचे हुए हैं. इस दौरान जान लीजिए किसके पास है ऑरेंज और पर्पल कैप.
किसके पास है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप?
1/6

आईपीएल 2025 का लीग स्टेज खत्म हो गया है. अब सिर्फ प्लेऑफ के मुकाबले बचे हुए हैं. इस दौरान ऑरेंज कैप की रेस में इस समय सबसे आगे साई सुदर्शन चल रहे हैं. जबकि इस वक्त पर्पल कैप नूर अहमद के पास है.
2/6

ऑरेंज कैप इस समय सुदर्शन के पास है. सुदर्शन ने अभी तक 14 मैचों में 679 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसतक 52.23 और स्ट्राइक रेट 155.37 का रहा है. सुदर्शन ने इस सीजन में 5 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है. सुदर्शन कम से कम एक मैच और आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे.
3/6

ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन गिल भी शामिल है. गिल ने इस सीजन में 14 मैचों में 54.08 की औसत से 649 रन बनाए हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव भी लिस्ट में शामिल हैं. सूर्या ने 14 मैचों में 71.11 की औसत से 640 रन जड़े हैं.
4/6

विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में 5वें स्थान पर हैं. उनके पास इस लिस्ट में सबसे ऊपर जाने का मौका है. वो कम से कम इस सीजन में दौ और मैच खेलते हुए दिखेंगे. कोहली ने अब तक 13 मैचों में 60.20 की औसत से 602 रन बनाए हैं.
5/6

पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे नूर अहमद हैं. नूर ने 14 मैचों में 17 की औसत से 24 विकेट लिए हैं. हालांकि अब वो खेलते हुए नहीं दिखेंगे. उनकी टीम लीग स्टेज से बाहर हो गई है. पर्पल कैप जीतने के प्रबल दावेदार प्रसिद्ध कृष्णा है. उन्होंने 14 मैचों में 23 विकेट लिए हैं. वो कम से कम एक मैच और खेलते हुए दिखेंगे.
6/6

इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट भी इस रेस में शामिल हैं. बोल्ट ने अभी तक 14 मैचों में 22.26 की औसत से 19 विकेट लिए हैं. वहीं जोश हेजलवुड ने 10 मैचों में 17.27 की औसत से 18 विकेट झटके हैं. वो भी पर्पल कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं. अर्शदीप सिंह भी 18 विकेट के साथ इस लिस्ट में शामिल हैं.
Published at : 29 May 2025 05:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
विश्व


























