RCB VS PBKS: फाइनल में RCB की जीत के 3 हीरो, तस्वीरों में देखिए कैसे 17 साल बाद IPL ट्रॉफी जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 17 साल का इंतजार खत्म हो गया है. आरसीबी ने मंगलवार को फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल का पहला खिताब जीता है. इस जीत के एक नहीं तीन हीरो रहे, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या.
क्रुणाल ने इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. क्रुणाल ने पंजाब के दो महत्वपूर्ण विकेट झटके. पंजाब जब शानदार बल्लेबाजी कर रही थी और उसके विकेट नहीं गिर रहे थे. तब क्रुणाल ने प्रभसिमरन का विकेट झटका.
इसके बाद क्रुणाल ने मैच का सबसे महत्वपूर्ण विकेट निकाला. पंजाब के लिए ताबड़तोड़ पारी खेल रहे जोश इंग्लिस को क्रुणाल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद से ही टीम ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली. क्रुणाल ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए.
इसके अलावा भुवनेश्वर ने भी शानदार गेंदबाजी की. भुवनेश्वर ने आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी की. भुवनेश्वर ने खतरनाक बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस को आउट किया. भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए.
कोहली ने इस मैच में एक बार फिर बताया कि वो बड़े मैच के प्लेयर हैं. कोहली ने टीम के लिए पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी की. इस साल उन्होंने 600 से ज्यादा रन बनाए. इस साल उन्होंने 8 अर्धशतक लगाया.
कोहली ने इस मैच में 35 गेंदों में 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. कोहली का सपना पूरा हो गया. कोहली इस टीम के साथ 18 साल से जुड़े हुए थे. वो भी ट्रॉफी जीतने के बाद इमोशनल हो गए.