IPL 2024 में इन 6 बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा सिक्स, 42 छक्कों के साथ अभिषेक शर्मा पहले नंबर पर
Avinash Jha | 26 May 2024 10:03 PM (IST)
1
SRH के अभिषेक शर्मा ने इस सीजन 16 मैचों में सबसे ज्यादा 884 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम 42 छक्के दर्ज हैं.
2
आरसीबी के विराट कोहली ने इस बर 15 मैचों में सबसे ज्यादा 741 रन बनाए हैं, जिसमें 28 छक्के शामिल हैं.
3
वहीं, केकेआर के सुनील नरेन ने इस सीजन 14 मैचों में 488 रन बनाए हैं, जिसमें 33 छक्के शामिल हैं.
4
राजस्थान के रियान पराग ने इस सीजन 15 मैचों में 573 रन बनाए हैं, जिसमें 33 छक्के शामिल हैं.
5
लखनऊ सुपरजॉइंट्स के Nicholas Pooran ने इस सीजन 14 मैचों में 499 रन बनाए हैं, जिसमें 36 छक्के शामिल हैं.
6
SRH के Heinrich Klaasen ने इस सीजन 16 मैचों में 479 रन हैं, जिसमें 38 छक्के शामिल हैं.