Photos: IPL 2023 से पहले अर्शदीप सिंह का दिखा खतरनाक अंदाज, तेज रफ्तार की गेंद से तोड़ा कैमरा!
आईपीएल 2023 का जल्द ही आगाज होगा. इसके लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में पंजाब किंग्स भी जुट हुई है. पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने नेट्स में काफी पसीना बहाया. उनकी एक गेंद इतनी तेज थी कि कैमरे का लेंस टूट गया. पंजाब किंग्स ने इसकी फोटो ट्वीट की है.
अर्शदीप बुधवार को नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे. इस दौरान उनकी गेंद इतनी तेज थी कि सीधा कैमरे के लेंस पर जाकर लगी और वह टूट गया. पंजाब किंग्स ने इसकी सिलसिलेवार फोटो शेयर की है.
पंजाब के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट की गई तस्वीरों में पहले गेंद पिच पर गिरती है और इसके उछलकर सीधा कैमरे में जाकर लगती है.
अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाज हैं और वे लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं. इतनी तेजी से आने वाले गेंद कैमरे के लेंस को आसानी से चकनाचूर कर सकती है.
लेकिन अच्छी बात यह रही कि गेंद लेंस के अगले हिस्से तक ही नुकसान कर पाई. फैंस इन तस्वीरों पर कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.