Photos: छोटा पैकेट बड़ा धमाका...इस सीज़न इन खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से किया हैरान, विश्व में बना डाली खास पहचान
आईपीएल के 16वें सीजन में अभी तक एक से एक शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं. इस दौरान कुछ युवा भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने भी काफी चर्चा बटोरी, जिनका नाम इस समय पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में सुनने को मिल रहा है. इसके बाद हम आपको ऐसे ही टॉप-5 नामों के बारे में बताने जा रहे हैं.
इस लिस्ट में पहला नाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से खेलने वाले शिवम दुबे का आता है, जिन्होंने मध्यक्रम में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम के सभी को प्रभावित किया. शिवम ने इस सीजन 8 पारियों में 33 के औसत से 264 रन बनाए जिसमें 158.08 का स्ट्राइक रेट देखने को मिला है.
एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाकर चर्चा में आने वाले रिंकू सिंह के करियर का यह अभी तक सबसे बेहतरीन आईपीएल सीजन रहा है. रिंकू के अब तक 54 के औसत से 270 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 151.68 का अब तक देखने को मिला है.
पंजाब किंग्स से खेलने वाले जीतेश शर्मा ने अपनी टीम के लिए एक फिनिशर को भूमिका को काफी बखूबी अदा किया है. जीतेश ने 165.97 के स्ट्राइक रेट से अब तक 239 रन बनाए हैं. जीतेश के बल्ले से इस सीजन 16 छक्के देखने को मिले हैं.
तुषार देशपांडे के लिए भले ही सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी लय पकड़ते हुए चेन्नई के लिए अब तक प्रमुख गेंदबाज की भूमिका को अदा किया है. तुषार 10 मैचों में अभी तक 17 विकेट अपने नाम किए हैं.
केकेआर टीम के युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा को पहले ही मैच में देखने के बाद सभी काफी प्रभावित हुए. सुयश ने 7 मैचों में भले ही 9 विकेट हासिल किए लेकिन वह जिस तरह से लगातार बिना दबाव के विकेट लेने की कोशिश करते वह एक चर्चा का विषय जरूर रहा है.