IPL 2021: जानिए कौन हैं अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की इस सूची में इसके बाद पीयूष चावला का नंबर आता है. जिन्होंने 164 मैचों में 156 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान 17 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा सबसे ऊपर हैं. मलिंगा ने आईपीएल के 122 मैचों में 19.80 के शानदार औसत और 7.14 के इकॉनमी रेट से 170 विकेट लिए हैं. एक मैच में 13 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
आज से आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत होने जा रही हैं. दुनिया की इस सबसे बड़ी लीग में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. बल्लेबाजों के साथ साथ इस लीग में गेंदबाजों का भी जलवा बना रहता हैं. आज हम आपको बताएंगे आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में.
टर्बनेटर के नाम से मशहूर दिग्गज भारतीय ऑफस्पिनर हरभजन सिंह इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर मौजूद हैं. इस साल केकेआर की ओर से खेल रहे हरभजन ने 160 मुक़ाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 7.05 के बेहतरीन औसत से 150 विकेट अपने नाम किए हैं. 18 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
दो बार के पर्पल कैप विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के डवेन ब्रावो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. ब्रावो ने अब तक इस लीग में 140 मैच खेल 153 विकेट अपने नाम किए है. एक मैच में 22 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट पर्फोमेंस है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले भारतीय दिग्गज अमित मिश्रा मौजूद हैं. मिश्रा ने अब तक आईपीएल में खेले 150 मुकाबलों में 7.34 की औसत से 160 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान 17 रन देकर 5 विकेट उनके बेस्ट फिगर हैं. मिश्रा ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 3 बार हैटट्रिक लेने का कारनामा भी किया है.